Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी पर जरूर करें ये चमत्कारी उपाय, चंद दिनों में आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात
Source:
तुलसी के पौधे की प्रदक्षिणा: निर्जला एकादशी के दिन तुलसी के पौधे की 7 परिक्रमा करना लाभकारी माना जाता है। इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।
Source:
परिक्रमा की दिशा: तुलसी के पौधे की परिक्रमा करते समय मंत्रों का जाप करना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि पौधे को विपरीत दिशा में न घुमाएं। यह अशुभ है.
Source:
तुलसी के सामने दीपक जलाना: निर्जला एकादशी के अवसर पर तुलसी की पूजा करना और दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
Source:
निर्जला एकादशी के दिन तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाने से तुलसी माता को लाल चुनरी चढ़ाने से दांपत्य जीवन सुखी रहता है। इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
Source:
मान्यता है कि तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाने से देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। जिससे घर में धन की कमी नहीं होती है।
Source:
Thanks For Reading!
भारतीय नुस्खों से पाएं कोरियन ग्लास स्किन, शहनाज हुसैन ने बताए ऐसे नुस्खे जो बदल देंगे चेहरे की रंगत, और त्वचा पर आएगा शीशे सा निखार
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/भारतीय-नुस्खों-से-पाएं-कोरियन-ग्लास-स्किन -शहनाज-हुसैन-ने-बताए-ऐसे-नुस्खे-जो-बदल-देंगे-चेहरे-की-रंगत -और-त्वचा-पर-आएगा-शीशे-सा-निखार/65